Hindi NewsLocalPunjabFire Breaks Out At PET Shop In Zirakpur; Birds, Fish And Other Pets Die In The Waterरात में मौत का तांडव: जीरकपुर में PET शॉप में लगी भयानक आग; पक्षी, मछलियां और अन्य पालतू जीव जल मरेजीरकपुर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकजीरकपुर में आग लगने के बाद पालतू जीवों की दुकान में हुआ नुकसान।पंजाब के जीरकपुर में रविवार देर रात आग ने जान-माल का भयानक नुकसान कर डाला। यहां पालतू जीवों की एक दुकान में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी संख्या में पक्षियों, मछलियों और अन्य पालतू जीवों की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। फिलहाल नुकसान का आंकलन जारी है।बताया जाता है कि दुकान में आग लगने की घटना को राहगीरों ने देखा और फिर इसकी सूचना दुकान मालिक तक पहुंचाई। आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई तो दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग इतनी विकराल रूप में थी कि इस पर बड़ी जद्दोजहद के साथ काबू पाया जा सका। तब तक पूरी दुकान को जलकर खाक हो चुकी थी।आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल, आग लगने की घटना की जांच की जा रही है। इस घटना के कुछ वीडियो क्लिप भी सामने आए हैं। इन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग ने किस तरह से तांडव मचाया है। कैसे पक्षी मरे पड़े हैं और एक्वेरियम (फिश टैंक) जलकर तबाह हो गए।
Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 07:30 UTC