Shareजम्मू-कश्मीर के नौशेरा में शनिवार को IED डिफ़्यूज़ करते वक़्त शहीद हुए मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट को कल जम्मू में श्रद्धांजलि दी गई. आज उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट ने एक IED को डिफ़्यूज कर दिया लेकिन दूसरा IED डिफ़्यूज करते वक़्त हुए धमाके में वो शहीद हो गए. 31 साल के मेजर देहरादून के रहने वाले थे. जहां उनका पार्थिव शरीर लाया गया.
Source: NDTV February 18, 2019 04:52 UTC