जेपी जैन सीनियर सेकंडरी स्कूल सोनीपत में शहीद बिजेन्द्र सिंह को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। सभा का आयोजन जेपी जैन सीनियर सेकंडरी स्कूल सोनीपत की प्रबंध समिति के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में शहीद सिपाही बिजेन्द्र सिंह के पिता धर्मवीर, मां राजपती सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य मांगेराम शर्मा ने बताया कि शहीद बिजेन्द्र सिंह स्कूल के होनहार छात्र थे जो 11 सितम्बर 2012 में अपने कर्त्तव्य का निर्वाह करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। इस मौके पर विद्यालय की चेयरमैन वीना जैन इनकी शहादत वास्तव में सभी सैनिकों एवं युवा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। विद्यालय के अध्यापकों, विद्यार्थियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने उनके छायाचित्र पर पुष्प एवं माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Source: Dainik Bhaskar October 20, 2019 03:22 UTC