विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार दौर शनिवार सांय 6 बजे थम गया है। अब सभी प्रत्याशी डोर टू डोर जाएंगे। जिले में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की ओर से धारा 144 मतगणना तक के लिए लागू कर दी गई है। अराजक तत्वों की ओर से किसी भी तरह चुनाव प्रभावित न हो इसके लिए जिले में चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है।21 अक्टूबर को सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा और दिवाली से तीन दिन पहले यानी 24 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे। आज फाइनल रिहर्सल के बाद सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए सामान देकर रवाना कर दिया जाएगा। 21 को मतदान के बाद सभी कर्मचारियों को ईवीएम स्ट्राॅन्ग रूम में जमा करानी होगी।
Source: Dainik Bhaskar October 20, 2019 03:22 UTC