शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: चालक ट्रक छोड़कर फरार, तलाशी लेने पर अवैध शराब की 102 पेटियां मिलीं - News Summed Up

शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: चालक ट्रक छोड़कर फरार, तलाशी लेने पर अवैध शराब की 102 पेटियां मिलीं


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadThe Driver Absconded Leaving The Truck, 102 Boxes Of Illegal Liquor Were Found On The SearchAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपशराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: चालक ट्रक छोड़कर फरार, तलाशी लेने पर अवैध शराब की 102 पेटियां मिलींफरीदाबाद 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकट्रक से बरामद अवैध शराब की पेटियां।ट्रक से क्राकरी की 1385 पेटी बरामद हुईं, चालक व वाहन मालिक की तलाश जारीपुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद किया है। ट्रक से अंग्रेजी शराब की 102 पेटी शराब की बरामद हुई है। इसके अलावा क्रॉकरी की 1385 पेटी भी बरामद हुई है। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत बल्लभगढ़ सदर थाने में केस दर्ज कर शराब से भरा ट्रक अपनी गिरफ्त में ले लिया है।क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी जगमिंदर सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि फरीदाबाद के सेक्टर-70 में कबाड़ी की झुग्गियों के पास शराब से भरा एक ट्रक खड़ा है और चालक किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक वहां खड़ा था। इस दौरान चालक ने जैसे ही पुलिस को देखा वह झुग्गियों में छिपता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने वाहन चालक को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं मिला।पुलिस ने गाड़ी के कागज चेक करने के लिए उसकी तलाशी ली। लेकिन कागज नहीं मिले। पुलिस चालक और वाहन मालिक की तलाश कर रही है। उम्मीद है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके पकड़ने के बाद ही शराब और क्रॉकरी की पेटियों के बारे में पता चल पाएगा।


Source: Dainik Bhaskar March 31, 2021 08:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...