Barbeque Nation IPO: आज हो सकता है शेयरों का आवंटन, ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस, जानिए लिस्टिंग की तारीख - News Summed Up

Barbeque Nation IPO: आज हो सकता है शेयरों का आवंटन, ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस, जानिए लिस्टिंग की तारीख


Barbeque Nation IPO: आज हो सकता है शेयरों का आवंटन, ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस, जानिए लिस्टिंग की तारीखBarbeque Nation के हिट साबित हुए इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के शेयरों का आवंटन आज पूरा हो सकता है। इस डाइनिंग रेस्टोरेंट चेन का IPO 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 26 मार्च थी।नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Barbeque Nation के हिट साबित हुए इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के शेयरों का आवंटन आज पूरा हो सकता है। इस डाइनिंग रेस्टोरेंट चेन का IPO 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 26 मार्च थी। इस आईपीओ को छह गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। अगर आपने भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब किया है तो आप बेसब्री से इन शेयरों के आवंटन का इंतजार कर रहे होंगे। विभिन्न ब्रोकरेज कंपनियों के मुताबिक इस आईपीओ के तहत शेयरों के आवंटन का काम आज पूरा हो सकता है।अगर आप इस IPO के अलॉटमेंट की स्थिति देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप दो तरीके अपना सकते हैंः1. इस इश्यू के रजिस्ट्रार Linkintime के जरिएसबसे पहले Linkintime की वेबसाइट को खोलिए।यहां लेफ्ट साइड में आपको 'Public Issues' का लिंक मिलेगा।इस लिंक को क्लिक करिए।आपके सामने एक नया लिंक खुलकर आएगा।यहां कंपनी का नाम चुनने को आएगा। ड्रॉप डाउन लिस्ट से "Barbeque Nation Hospitality" को चुनिए। इसमें यह ध्यान रखने वाली बात है कि शेयरों का आवंटन होने के बाद ही कंपनी का नाम ड्रॉप डाउन लिस्ट में दिखेगा।इसके बाद पैन/ एप्लीकेशन नंबर/ डीपी या क्लाइंट आईडी/ अकाउंट नंबर या IFSC में से किसी एक विकल्प को चुनिए।अब आपने जिस विकल्प को चुना है, वह नंबर डालिए और सबमिट कर दीजिए।इसके बाद आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि Barbeque Nation के शेयर आपको आवंटित हुए हैं या नहीं। अगर आपको शेयर आवंटित होते हैं तो अगले दो-तीन बिजनेस डेज में आपके डिमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। अगर कंपनी के शेयर आपको आवंटित नहीं होते हैं तो यूपीआई में जो राशि ब्लॉक थी, वह अनब्लॉक हो जाएगी।2. BSE के जरिएसबसे पहले अपने ब्राउजर में https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx को खोलिए।यहां ड्रॉपडाउन लिस्ट से 'Equity' को सेलेक्ट कीजिए।इसके बाद इश्यू नेम में "Barbeque Nation Hospitality" के विकल्प को चुनिए।अब अपना Application Number प्रविष्ट कीजिए और पैन कार्ड नंबर डालिए।अब ''Search'' बटन पर क्लिक कीजिए।इस तरह आपको आवंटन की स्थिति की जानकारी मिल जाएगी।कंपनी इस इश्यू से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल बिजनेस के विस्तार, नए रेस्टोरेंट खोलेने, सभी तरह के कर्जों के प्री-पेमेंट या रिपेमेंट और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी।जानिए लिस्टिंग की तारीखब्रोकरेज कंपनियों के मुताबिक कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग शेयर बाजारों में यानी स्टॉक एक्सचेंज पर सात अप्रैल को हो सकती है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran March 31, 2021 08:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...