शराब के लिए डकैती: लॉकडाउन में शराब की दुकान पर डकैती डालकर सैल्समेन का अपहरण करने वाला बदमाश गिरफ्तार - News Summed Up

शराब के लिए डकैती: लॉकडाउन में शराब की दुकान पर डकैती डालकर सैल्समेन का अपहरण करने वाला बदमाश गिरफ्तार


Hindi NewsLocalRajasthanSikarIn The Lockdown, The Miscreant Who Kidnapped The Salesmen By Robbing The Liquor Shop Was Caught, Robbed Them Of Liquor, 5 Bottles Recoveredशराब के लिए डकैती: लॉकडाउन में शराब की दुकान पर डकैती डालकर सैल्समेन का अपहरण करने वाला बदमाश गिरफ्तारसीकर 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस गिरफ्त में प्रकाश।लॉकडाउन में बगैर पैसों के शराब पीने के लिए कुछ युवकों ने शराब की दुकान पर डकैती डाली। इतना ही नहीं सैल्समेन का अपहरण करके उसे साथ ले गए। मारपीट भी की। बदमाशों के पास पिस्तौल होने से पीड़ित उनका मुकाबला नहीं कर पाया। आखिरकार धमकाकर पीड़ित को दूर जंगल में छोड़ गए। जिसमें मुख्य आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेश उर्फ शेरा जाट पुत्र ताराचंद जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से लूटी गई शराब की पांच बोतलें भी बरामद की।मामला 25 अप्रैल का है। लॉकडाउन लगा हुआ था। बिरानियां गांव में शराब की दुकान पर सैल्समेन का काम करने वाले बलारा के राजपुरा गांव के रजनीश पुत्र राजेंद्र सिंह साथी गोपाल के साथ ठेके पर अंदर ही सो रहा था। इनोवा गाड़ी में बैठकर दोपहर 12.25 पर कसवाली गांव के विजेंद्र और शेरू आए। शटर बजाकर शराब का पव्वा मांगा। पैसे नहीं देने पर रजनीश ने पव्वा देने से इनकार कर दिया। मोबाइल से पैसे देने की बात कहकर शटर खुलवाया। जैसे ही शटर खोला तो आरोपियों ने पिस्तौल निकालकर तान दी। इसके बाद बदमाशों ने बगैर नंबर की पिकअप में शराब के शराब के कार्टून रख लिए। दो तीन गाड़ियों में करीब 20 साथी हथियारों के साथ थे। इसके बाद रजनीश और गोपाल को भी गाड़ी में बिठा लिया। दुकान में तोड़फोड़ कर दी।रास्ते में दोनों के साथ मारपीट करते हुए घुमाते रहे। इसके बाद ठिठावता, सदारपुरा, फतेहपुर के बीड में ले जाकर मारपीट की। इतना ही नहीं पुलिस को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद दोनों को उठाकर बालाकावास ले गए। जहां पर भी शराब के ठेके पर काम करने वालों को भी उठाने की योजना थी, लेकिन दुकान में कोई नहीं था।इसके बाद हमें धमकाते हुए आरोपियों ने मारपीट कर हमें छोड़ दिया। किसी तरह घर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने छिंछास निवासी जयसिंह, संदीपसिंह, नरेंद्र सिंह, झाग निवासी कमलेश खारोल, लक्ष्मणगढ़ का छिंछास निवासी विक्रम सिंह​ को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहा था।


Source: Dainik Bhaskar June 13, 2021 10:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...