AltCoin: बिटकॉइन और इथेरियम को पीछे छोड़कर अब इस क्रिप्टोकरेंसी ने दिखाया जलवा - News Summed Up

AltCoin: बिटकॉइन और इथेरियम को पीछे छोड़कर अब इस क्रिप्टोकरेंसी ने दिखाया जलवा


ऑल्टकॉइन का जलवा क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) के बाजार में भी तेजड़ियों और मंदड़ियों का बोलबाला चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) के भाव में काफी कमजोरी दर्ज किए जाने के बीच ऑल्टकॉइन (Altcoins) ने भी कमजोरी दर्ज की थी। उसके बाद पिछले 7 दिनों में ऑल्टकॉइन (Altcoins) ने जबरदस्त रिकवरी दर्ज की है। ऑल्टकॉइन (Altcoins) के मार्केट कैप की बात करें तो निचले स्तर से सिर्फ एक हफ्ते में इसका मार्केट कैप 5-7 फीसदी तक बढ़ गया है।बाइनेंस कॉइन और स्टेलर भी मजबूत बाइनेंस कॉइन (binance coin) और स्टेलर (stellar) भी क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। बाइनेंस कॉइन (binance coin) चौथे नंबर पर और स्टेलर (stellar) 17वें नंबर पर मौजूद है। मार्केट कैप के हिसाब से इन दोनों क्रिप्टोकरेंसी (Crypto) ने भी पिछले हफ्ते में मजबूती दिखाई है। जुलाई 2017 में लांच किया गया बाइनेंस कॉइन (binance coin) दुनिया भर में सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है। इसकी कोशिश दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को वित्तीय गतिविधियों के केंद्र में लाना है।निचले स्तर से रिकवरी बाइनेंस कॉइन (Binance Coin) या बीएनबी (BNB) बाइनेंस एक्सचेंज नेटिव टोकन है। बाजार में क्रिप्टो करेंसी के फिर से पैर जमाने की कोशिश के बीच बाइनेंस कॉइन में भी रिकवरी दर्ज की जा रही है। ऑल्टकॉइन जैसे एसेट में तेज रिकवरी दर्ज की गई है। Binance Coin 1 हफ्ते पहले $225 के निचले स्तर से $430 का उच्च स्तर देख चुका है। इसके बाद फिर क्रिप्टोकरेंसी में कमजोरी दर्ज की गई और यह $340 के भाव के आसपास कारोबार कर रहा है। अब इस क्रिप्टो करेंसी Binance Coin में काफी वॉल्यूम देखा जा रहा है और निवेशक प्रॉफिट बुकिंग से बच रहे हैं।स्टेलर का उद्देश्य स्टेलर (stellar) एक ओपन नेटवर्क पर बना है जिसमें पैसे का ट्रांजैक्शन और स्टोरेज सुरक्षा के साथ हो सकता है। stellar वास्तव में पार्टिसिपेंट के बीच फाइनेंसियल इंक्लूजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य बनाया गया है। stellar अपने नेटवर्क को ग्लोबल रीच देना चाहता है। पिछले कुछ समय में स्टेलर नेटवर्क ने अपना फोकस ब्लॉकचेन में एक्टिव पार्टिसिपेशन पर बढ़ा दिया है। वास्तव में माइनिंग सेंडिंग और ट्रेड को संभव बनाने के उद्देश्य से stellar क्रिएट किया गया है।उपयोगी है स्टेलर stellar संपत्ति के हर फॉर्म का डिजिटल रिप्रेजेंटेशन करता है। इसमें डॉलर, पिशुज, बिटकॉइन आदि सबकुछ शामिल हैं। stellar वास्तव में पैसे के परंपरागत फॉर्म को अधिक उपयोगी और एक्सेसेबल बनाने के लिए काम कर रहा है। साल 2015 में लांच स्टेलर (stellar) अब तक 45 करोड़ से अधिक ऑपरेशन कर चुका है। 40 लाख से अधिक लोग stellar की माइनिंग कर रहे हैं।


Source: Navbharat Times June 13, 2021 10:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...