कंपनी के शेयरों में एक महीने में 154 फीसदी का उछाल30,229.63 करोड़ के एमकैप के साथ 91वीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनीदैनिक भास्कर Jun 05, 2020, 07:37 PM ISTनई दिल्ली. वित्तीय संकट से गुजर रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया फिर से सर्वाधिक मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) वाली टॉप 100 कंपनियों के क्लब में शामिल हो गई। कंपनी के शेयरों में गत एक महीने में 154 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है। 30,229.63 करोड़ रुपए के एमकैप के साथ वोडाफोन आईडिया शुक्रवार को एमकैप रैंकिंग मं 91वें स्थान पर थी। ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन पीएलसी और भारत के आदित्य बिड़ला समूह वोडाफोन आईडिया के प्रमोटर हैं।कंपनी एक महीने में एमकैप रैंकिंग में 171वें से 91वें पर आईवोडाफोन आईडिया 5 मई को एमकैप रैंकिंग में 171वें स्थान पर थी। उस दिन कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.14 रुपए पर बंद हुए थे। इससे भी पहले 14 नवंबर 2019 को कंपनी के शेयर 2.95 रुपए के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुए थे। उस दिन कंपनी का एमकैप महज 8,477 करोड़ रुपए रह गया था। इस एमकैप के साथ कंपनी उस दिन एमकैपि रैंकिंग में गिरकर 243वें पर आ गई थी।कई दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ापिछले एक महीने में वोडाफोन आईडिया ने एमकैप रैंकिंग में युनाइटेड ब्रुअरीज, वर्लपूल ऑफ इंडिया, हनीवेल ऑटोमेशन ऑफ इंडिया, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, फाइजर, अडानी ट्र्रांसमीशन, एसीसी, पीआई इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ बड़ौदा और जुबिलैंट फूडवर्क्स को पीछे छोड़ा है।10 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुए शेयरशुक्रवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 21.90 फीसदी उछलकर 10.52 रुपए पर बंद हुए। एनएसई पर कंपनी के शेयर 22.09 फीसदी उछलकर 10.50 रुपए पर बंद हुए। वोडाफोन आईडिया फ्यूचर एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) सेगमेंट में ट्र्रेड करता है, इसलिए इसके शेयर में कोई सर्किट सीमा नहीं होती है। कंपनी के शेयर 10 महीने से ज्यादा के ऊपरी स्तर पर बंद हुए। गत एक महीने में कंपनी के शेयर 154 फीसदी उछले हैं। 5 मई को वोडाफोन आईडिया बीएसई पर 4.14 रुपए पर बंद हुआ था।गूगल के निवेश की रिपोर्ट पर 81 फीसदी उछले शेयरवैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल द्वारा कंपनी में 5 फीसदी हिस्सेदारी लेने की रिपोर्ट पर वोडाफोन आईडिया के शेयरों में 80.75 फीसदी का उछाल आया था। 28 मई को कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई थी कि गूगल वोडाफोन आईडिया में 5 फीसदी हिस्सेदारी लेना चाहती है। उस दिन कंपनी के शेयर बीएसई पर 5.82 रुपए पर बंद हुए थे। हालांकि कंपनी ने शुक्रवार 29 मई को ही बता दिया था कि उसके बोर्ड में गूगल की ओर से ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2020 14:03 UTC