Hindi NewsLocalBiharPolice Recovered Wine From Vaishali; Wine Supply Through Vegetable Van; Bihar Bhaskar Latest Newsवैशाली में विदेशी शराब बरामद: सब्जी की आड़ में की जा रही शराब की तस्करी, पुलिस की छापेमारी में 176 कार्टून विदेशी शराब बरामदवैशाली एक दिन पहलेकॉपी लिंकसब्जियों में रखी गई थी शराब की बोतलें।वैशाली के सहदेई ओपी क्षेत्र के एनएच 322 स्थित अंधरावर के चौक के पास पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान 176 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है। उत्पाद विभाग और सहदेई थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है।ड्राइवर गिरफ्तारपुलिस की टीम ने इस मामले में चालक को गिरफ्तार किया है वही खलासी फरार हो गया। पिकअप वैन के अंदर सब्जी ले जाने के बहाने भारी मात्रा में विदेशी शराब को छीपा कर ले जाया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। इसके बाद शराब तस्करी का खुलासा हो सका। पिकअप वैन में हरी सब्जियां रखी हुई थी। उसके नीचे शराब की कार्टून छिपाकर रखी गई थी।सब्जी को ले गए ग्रामीणस्थानीय लोगों को सूचना मिली कि पिकअप वैन में सब्जी की आड़ में शराब की कार्टून बरामद हुआ है। छापेमारी के बाद सड़क पर सब्जियां फेंक दी गई। इसके बाद स्थानीय लोग जुट गए। सभी सब्जी लेकर निकल गए।
Source: Dainik Bhaskar August 13, 2021 05:48 UTC