Hindi NewsLocalBiharRJD MP Manoj Jha Questions From Modi Government; Bihar Bhaskar Latest NewsRJD सांसद के मोदी सरकार से 8 सवाल: मनोज झा बोले- बेरोजगारी, महंगाई, काले किसान कानून की वापसी और पेगासस पर चर्चा क्यों नहीं ? संसद की नींव को क्यों कमजोर कर रहे हैं? क्या इन सवालों का जवाब देगी केंद्र सरकारमनोज झा ने पांचवा सवाल पूछा है कि प्रधानमंत्री ने बीते 5 साल में एक भी सवाल का जवाब क्यों नहीं दिया ? सांतवा सवाल पूछा- पूरे विपक्ष को बेरोजगारी, महंगाई, काले किसान कानून की वापसी और पेगासस पर चर्चा क्यों नहीं करने दिया? इसके लिए 52 से अब तक के डिबेट को पढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सरकार म्यूजिम में ले जा रही है। सरकार संसद को बेजान इमारत में बदल रही है।
Source: Dainik Bhaskar August 13, 2021 05:03 UTC