वेकेशन बेंच का हिस्सा बनने वाले पहले सीजेआई होंगे गोगोई, 25-30 मई के बीच करेंगे सुनवाई - Dainik Bhaskar - News Summed Up

वेकेशन बेंच का हिस्सा बनने वाले पहले सीजेआई होंगे गोगोई, 25-30 मई के बीच करेंगे सुनवाई - Dainik Bhaskar


Dainik Bhaskar May 11, 2019, 06:17 PM ISTसुप्रीम कोर्ट में 13 मई से 30 जून तक समर ब्रेक, 1 जुलाई से शुरू होगा नियमित कामवेकेशन पीरियड में जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस एमआर शाह की पीठों में सुनवाईनई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में 25 से 30 मई के बीच लगने वाली वेकेशन बेंच में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई भी शामिल होंगे। यह बेंच सरकार बनने के दौरान उठने वाले किसी भी मामले की सुनवाई करेगी। लोकसभा चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट 13 मई से 30 जून तक समर ब्रेक के कारण बंद रहेगी।नियमित काम 1 जुलाई से शुरू होगा।वैसे तो गर्मी की छुट्टियों में शीर्ष अदालत की वेकेशन बेंच हर साल काम करती है। मगर पहले कभी भी सीजेआई इसका हिस्सा नहीं रहे हैं।वेकेशन बेंच के नोटिफिकेशन के मुताबिक सीजेआई गोगोई और जस्टिस एमआर शाह भी इस बेंच का हिस्सा होंगे। इस दौरान त्वरित मामलों के अलावा नियमित केसों पर भी सुनवाई होगी।नोटिफिकेशन के अनुसार डिविजन बेंच में जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल होंगे। वे दोनों 13 से 20 मई के बीच मामलों की सुनवाई करेंगे। जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एमआर शाह का नाम दूसरी बेंच के लिए प्रस्तावित है। वे 21 से 24 मई के दौरान सुनवाई करेंगे।पिछली मई में हुई थी कर्नाटक पर सुनवाईपिछले साल मई में शीर्ष अदालत ने कर्नाटक विधानसभा के मामले पर सुनवाई की थी। इस चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। मगर राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया था।कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी।बेंच ने दिया था फ्लोर टेस्ट का आदेशउस समय शीर्ष अदालत की तीन सदस्यीय बेंच में जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एसए बोबडे और जस्टिस अशोष भूषण शामिल थे। तीनों जजों ने सदन में फ्लोर टेस्ट करवाए जाने का आदेश दिया था। राज्यपाल के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए दी गई समय सीमा को भी कम किया था।


Source: Dainik Bhaskar May 11, 2019 12:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */