narendra modi ghazipur rally: गाजीपुर में बोले पीएम मोदी,अलवर गैंगरेप पर क्यों शांत बैठे हैं अवॉर्ड वापसी करने वाले लोग? - narendra modi targeted congress over alwar gangrape case in his rally of ghaz - News Summed Up

narendra modi ghazipur rally: गाजीपुर में बोले पीएम मोदी,अलवर गैंगरेप पर क्यों शांत बैठे हैं अवॉर्ड वापसी करने वाले लोग? - narendra modi targeted congress over alwar gangrape case in his rally of ghaz


यूपी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में होने वाले मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम ने अलवर गैंगरेप केस का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने राजस्थान में हुए गैंगरेप के इस मामले को लेकर पूर्व में अवॉर्ड वापस करने वाले बुद्धजीवी लोगों और लेखकों पर भी निशाना साधा।विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'पांच साल के कार्यकाल में हमारी सरकार ने महिलाओं को इज्जत दी है और रेप जैसे जघन्य अपराध के लिए फांसी का प्रावधान किया है, लेकिन महिला सुरक्षा के लिए कांग्रेस कैसे काम कर रही है, वह देश देख रहा है? 'कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'बीते तीन दिनों से अलवर की एक खबर बाहर आने लगी है। वहां दो हफ्ते पहले एक दलित लड़की के साथ कुछ दरिंदों ने बलात्कार किया। लेकिन इन दरिंदों को पकड़ने के बजाय वहां की पुलिस और कांग्रेस सरकार केस दबाने में जुट गई। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि चुनाव से पहले यह खबर बाहर आए और इसीलिए खबर दबाना चाहते थे। जिस बेटी को न्याय मिलना चाहिए था, उसे न्याय दिलाने के बजाय कांग्रेस चुनाव में साख बचाती रही। यही कांग्रेस के न्याय की सच्चाई है।'मोदी ने आगे कहा, 'इनके रागदरबारी भी इतने भयंकर कांड को दबाते रहे और मोमबत्तियां लेकर निकलने वाले लोगों की मोमबत्तियों से धुआं निकल रहा है। ये जो अवार्ड वापसी गैंग थी, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अलवर की बेटी के साथ बलात्कार होने पर भी आपकी गैंग चुप क्यों बैठी है? 'भाषण में पीएम मोदी ने कहा, 'इस पूरे चुनाव के दौरान एसपी-बीएसपी वाले मेरी जाति को लेकर हमले करते रहे हैं। मैं पिछड़ी जाति में पैदा जरूर हुआ लेकिन हर पिछड़े और गरीब को अगड़ा बनाने के लिए दिन रात एक कर रहा हूं। मैं गुजरात का सबसे लंबे समय तक सीएम रहा हूं और पांच साल से पीएम हूं, मेरा बैंक खाता देख लीजिए और मेरा कोई बंगला हो तो खोज कर दिखा दीजिए। मैं गरीबों का दर्द जानता हूं, मैंने ना खुद के लिए पैसे जुटाए हैं और ना परिवार को कुछ दिया है लेकिन मैं सब 130 करोड़ देशवासियों के लिए कर रहा हूं। ये कितनी भी गालियां दें मेरा ध्यान देश के लिए रहेगा।'सभा के दौरान पीएम ने कहा कि सीमा पर जाइए तो गाजीपुर का कोई सपूत जरूर मिलेगा और यहां के हर गांव की देशभर में चर्चा होती है। देश की रक्षा के लिए विपक्ष की सोच क्या है, वह आपको जानना जरूरी है। जो मैं बताने वाला हूं वह पूरे देश की आंख में आंसू लाने वाली घटना है। कर्नाटक में कांग्रेस ने जिन्हें सीएम बनाया है, उस सीएम के पिता पीएम भी रहे हैं। जो कर्नाटक में सरकार चला रहे हैं, उन्होंने कहा कि सेना में तो वो लोग ही जाते हैं, जिनके पास खाने को पैसा नहीं होता और भूखे मरते हैं। क्या गाजीपुर और पूर्वांचल अपने बच्चों को फौज में इसलिए भेजता है क्योंकि उनके पास खाने को पैसा नहीं है। क्या यह फौज का अपमान नहीं है और आप इन लोगों को ताकत से जवाब देंगे या नहीं।कुमारस्वामी के बयान के बहाने पीएम ने एसपी-बीएसपी और अन्य विपक्षियों की आलोचना की। प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस और अन्य विपक्ष के साथियों ने कुमारस्वामी के इस बयान को गलत नहीं कहा है और उनकी चुप्पी बताती है कि वह इस बयान का समर्थन करते हैं। उनकी चुप्पी देश की वीर माताओं का अपमान करती है। जो लोग वीर माताओं और वीर पुत्रों का अपमान करते हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए या नहीं। जम्मू-कश्मीर जहां शांति स्थापना के लिए हमारे सपूत डटे हैं, वहां तैनात लोगों के जीवन को संकट में डालने का काम एसपी, बीएसपी और कांग्रेस कर रही है। बुआ, बबुआ और कांग्रेस की यह कैसी सोच है, वह सोच रहे हैं कि मोदी को हटाना है और ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी ने आतंक और नक्सलवाद को सबक सिखाने का फैसला किया है। आतंक के घर में घुसकर मारने की नीति मोदी ने बनाई है, क्या इसलिए मोदी को हटाना है? 'हमने बम धमाकों से देश के हर शहर को बचाया, क्या देश के हर नागरिक को बचाने के लिए आप मोदी को हटाना चाहते हैं। देश के एक बड़े हिस्से ने इन्हें पहचान लिया है। इनके पास सिर्फ पीएम बनने का सपना है और विजन नहीं है। यह अफवाह और बाहुबल से जीतना चाहते हैं। देश का युवा एक नया हिंदुस्तान चाहता है और इसीलिए वह कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। देश मजबूत हो इसके लिए दिल्ली में मजबूत सरकार जरूरी है। इसके लिए आप सभी को अपना बूथ मजबूत कराकर ज्यादा से ज्यादा वोट कराना होगा। अगर गाजीपुर अपनी पूरी ताकत लगाकर वोट करेगा तो आपका हर वोट मोदी के खाते में जाएगा।


Source: Navbharat Times May 11, 2019 12:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */