खास बातें वीरु देवगन के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख वीना देवगन के नाम खत लिखकर जताई सहानुभूति अजय देवगन ने ट्वीट कर किया शुक्रियाअजय देवगन (Ajay Devgn) के पिता और फेमस एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन (Veeru Devgan) की अचानक निधन के बाद देवगन परिवार गम से सराबोर है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीरु देवगन की पत्नी वीना देवगन (Veena Devgan) के नाम एक संवेदनात्मक पत्र लिखकर शोक व्यक्त किया है. सोनम कपूर ने जाह्नवी और कैटरीना के विवाद पर पेश की सफाई, लिखा- ड्रामा...बता दें कि 85 साल के वीरु देवगन का 27 मई को बीमारी के चलते निधन हो गया था. जिसके बाद बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां वीरु देवगन (Veeru Devgan) को श्रद्धांजलि देने उनके घर पर पहुंची थी. अगर वीरु देवगन के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्शन डायरेक्टर वीरु देवगन ने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
Source: NDTV June 02, 2019 12:22 UTC