विश्व तंबाकू निषेध दिवस: तंबाकू मुक्त राजस्थान महाशपथ कार्यक्रम आज - News Summed Up

विश्व तंबाकू निषेध दिवस: तंबाकू मुक्त राजस्थान महाशपथ कार्यक्रम आज


Hindi NewsLocalRajasthanSirohiTobacco Free Rajasthan Mahaspath Program Todayविश्व तंबाकू निषेध दिवस: तंबाकू मुक्त राजस्थान महाशपथ कार्यक्रम आजसिरोही एक दिन पहलेकॉपी लिंकविश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 31 मई को जिलेवासी तंबाकू रोकथाम और तंबाकू सेवन न करने को लेकर शपथ लेंगे। राज्य सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे महाशपथ कार्यक्रम के तहत जिलेभर में इसकी तैयारियां की गई है। इसके लिए सभी विभागों, सामाजिक संगठनों, बार संघ, पुलिस, न्यायालयों, चिकित्सालयों, युवाओं समेत अन्य हर स्तर से हर वर्ग को जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं कार्यक्रम की अगुवाई राज्य स्तर से करेंगे। जिला स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन शपथ ली जाएगी। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण के लिए राज्य में 100 दिवसीय विशेष अभियान फरवरी में शुरू किया गया, जिसका समापन विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर होगा और इसी दिन महाशपथ का आयोजन किया जा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar May 31, 2022 05:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */