विश्व क्रिकेट में जलवा, नंबर वन टीम, बैट्समैन-बॉलर और ऑलराउंडर सभी न्यूजीलैंड केRizwan Noor Khanक्रिकेट में न्यूजीलैंड इन दिनों स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है। न्यूजीलैंड के प्लेयर्स नंबर वन पोजीशन पर हैं। नंबर वन टीम, नंबर वन बैट्समैन, नंबर वन गेंदबाज से लेकर नंबर वन ऑलराउंडर की पोजीशन पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काबिज हैं। आईसीसी ने वनडे, टेस्ट और टी20 में न्यूजीलैंड के प्लेयर्स की पोजीशन जारी की है।वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड नंबर वन टीमआईसीसी के मुताबिक वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड दुनिया की बाकी टीमों से आगे है। अपडेटेड रैंकिंग में न्यूजीलैंड को 17 मैचों में सर्वाधिक 121 रेटिंग के साथ वनडे में दुनिया की नंबर वन टीम का दर्जा मिला है। वनडे की टॉप 9 टीमों में केवल न्यूजीलैंड 17 मैच खेले हैं। जबकि बाकी टीमों ने 21 से लेकर 29 मैच तक खेले हैं। रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है और भार तीसरे स्थान पर है।गेंदबाजी में कीवी गेंदबाज नंबर वनआईसीसी के अनुसार न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं। बोल्ट पिछले कई महीने से गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन पर काबिज हैं। बोल्ट सर्वाधिक 737 रेटिंग के साथ इस पोजीशन पर हैं। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान दूसरे नंबर पर और न्यूजीलैंड के ही मैट हेनरी गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर काबिज हैं।टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बैट्समैनन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट के टॉप 10 बल्लेबाजों में केन विलियम्सन सर्वाधिक 919 रेटिंग के साथ नंबर वन पोजीशन पर बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर और ऑस्ट्रेलियाई के मार्नस लाबुशाने तीसरे स्थान पर हैं।टी20 में कीवी प्लेयर नंबर वन ऑलराउंडरवुमेंस टी20 क्रिकेट में भी न्यूजीलैंड की प्लेयर्स का जलवा है। वुमेंस टी20 में न्यूजीलैंड की दिग्गज प्लेयर सोफी डिवाइन दुनिया की नंबर वन ऑलराउंडर हैं। सोफी 359 रेटिंग के साथ नंबर वन पोजीशन पर काबिज हैं। इंग्लैंड की नताली सीवर दूसरे स्थान पर और भारत की दीप्ती शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।…Nextये भी पढ़ें : टी20 क्रिकेट की रन मशीन हैं ये 4 बल्लेबाज, लिस्ट में भारतीय नहींIPL Tally: बाउंड्री जड़ने में सबसे आगे DC का बल्लेबाजIPL : रैना, धोनी, कोहली और गिलक्रिस्ट के नाम खास रिकॉर्ड3 महीने में 15 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, सचिन भी शामिलआईपीएल में कब कौन सा मैच किसके साथ होगा, देखें फुल शिड्यूल
Source: Dainik Jagran May 05, 2021 09:11 UTC