विश्व कप से पहले खिलाड़ी चोटिल ना हों इसके लिए ये उपाय निकाला टीम इंडिया ने - News Summed Up

विश्व कप से पहले खिलाड़ी चोटिल ना हों इसके लिए ये उपाय निकाला टीम इंडिया ने


नई दिल्ली, जेएनएन। इंग्लैंड में आयोजित होने वाली 2019 विश्व कप में अब सिर्फ नौ महीने का वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को कई क्रिकेट सीरीज खेलनी है। भारत के इस अति व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों को फ्रेश रखने के लिए रोटेशन प्लान पर काम कर रही है। इसके तहत खिलाड़ियों को आराम देकर उनकी फिटनेस बरकरार रखना साथ ही उन्हें बहुत ज्यादा वर्कलोड से बचाना ही मैनेजमेंट का मकसद है।रोटेशन प्लान के तहत भारतीय कप्तान विराट कोहली आने वाले वक्त में वनडे के कुछ मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले एशिया कप के दौरान विराट को आराम दिए जाने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी। विराट कोहली एशिया कप से पहले निदहास ट्रॉफी और अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में भी नहीं खेले थे। अब सिर्फ विराट ही नहीं टीम के अन्य क्रिकेटर भी इस प्लान का हिस्सा बन रहे हैं। इसके तहत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व भुवनश्वर कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया है। ये दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज खेलेंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे।अब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलनी है। इन सीरीज के बाद भारत को फिर से अपनी घरेलू धरती पर ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है और इसके बाद भारतीय खिलाड़ी आइपीएल में भी हिस्सा लेंगे। लगातार हो रही सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह से फिट रहना एक बड़ी चुनौती होगी। अब टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमेटी का ये फैसला होगा कि किस दौरे के लिए किस खिलाड़ी को आराम देना है।बीसीसीआइ सूत्रों की मानेें तो टीम मैनेजमेंट वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के बाद एक बैठक करेगी जिसमें भविष्य के मैचों पर बातचीत की जाएगी। विराट कोहली के फिर से आराम दिया जा सकता है ताकि वो विश्व कप तक पूरी तरह से फिट रहें। टीम मैनेजमेंट एक रोटेशन पॉलिसी अपना रही है जिससे की खिलाड़ियों को आराम भी मिले और पूरी तरह से फिट भी रहें। मैनजमेंट इस नीति के जरिए अपने सबसे बहतरीन खिलाड़ियो को जून 2019 में होने वाले विश्व कप में मैदान पर उतारना चाहती है।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Sanjay Savern


Source: Dainik Jagran October 08, 2018 11:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */