जब भारतीय युवा कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों की युवा इकाइयों ने किया मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - News Summed Up

जब भारतीय युवा कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों की युवा इकाइयों ने किया मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन


केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ सिर्फ विपक्षी पार्टियां ही नहीं बल्कि उनके अन्य ईकाइयां भी एक होकर हल्ला बोल रही हैं सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस और 13 अन्य विपक्षी दलों की युवा इकाइयों ने नरेंद्र मोदी सरकार की ‘नाकामियों’ के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया.‘यूनाइटेड यूथ फ्रंट’ के बैनर तले इन युवा संगठनों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च निकाला. इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव ने कहा, ‘यूनाइटेड यूथ फ्रंट की पहली रैली का शंखनाद हुआ . 14 विभिन्न राजनीतिक दलों के युवा संगठनों के लोगों ने एकजुट हो कर केंद्र में बैठी जनविरोधी भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ हुंकार भरी और दर्शाया कि देश का युवा अब इनके जुमलों और झूठे वादों का शिकार नहीं होगा. ’ उन्होंने कहा, ‘इस सरकार में युवा, महिलाएं और किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. ’इस प्रदर्शन में भाकपा की युवा इकाई ऑल इंडिया यूथ फ्रंट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की युवा इकाई राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस, समाजवादी पार्टी की युवा इकाई समाजवादी युवजन सभा, फॉरवर्ड ब्लॉक की युवा शाखा ऑल इंडिया यूथ लीग तथा कुछ अन्य दलों की युवा इकाइयां शामिल हुईं.


Source: NDTV October 08, 2018 11:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */