मीडिया को कल रात नाना के बेटे मल्हार ने संदेश भेज कर संवाददाता सम्मेलन ना होने की जानकारी दी. संदेश में लिखा था, "इस समय संदेश भेजने के लिए क्षमा चाहता हूं, बस यह बताना चाहता हूं कि कल संवाददाता सम्मेलन नहीं होगा. लेकिन आज नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने मौजूद पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में इतना ही कहाः "मेरे वकील ने किसी से भी बात करने के लिए मना किया है. "अभिनेता के वकील ने तनुश्री दत्ता पर झूठा आरोप लगाने का इल्जाम लगाते हुए उन्हें (दत्ता को) कानूनी नोटिस भेजा था. 'हाउसफुल 4' की शूटिंग कर रहे पाटेकर शनिवार को ही मुंबई लौटे हैं.
Source: NDTV October 08, 2018 11:26 UTC