विनोद खन्ना की पहली पत्नी गीतांजलि का मांडवा में निधन, मौत की वजह अज्ञात - News Summed Up

विनोद खन्ना की पहली पत्नी गीतांजलि का मांडवा में निधन, मौत की वजह अज्ञात


मुंबई। स्वर्गीय एक्टर विनोद खन्ना की पहली पत्नी गीतांजलि खन्ना का 70 साल की आयु में निधन हो गया। कुछ बेचैनी होने पर गीतांजलि को परिजन अस्पताल लेकर गये थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सही-सही वजह का खुलासा नहीं हो सका।रिपोर्ट्स के अनुसार, गीतांजलि मांडवा में बेटे अक्षय के साथ थीं, जहां उनका फार्म हाउस है। शनिवार रात को गीतांजलि को कुछ तकलीफ़ हुई तो अक्षय और राहुल अलीबाग सिविल हॉस्पिटल लेकर गये, मगर तब तक देर हो चुकी थी और गीतांजलि को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, फार्म हाउस से अस्पताल लगभग 20 किलोमीटर दूर है। गीतांजलि और अक्षय शनिवार सुबह 11 बजे फार्म हाउस पहुंचे थे।दोपहर में उन्होंने बेचैनी होने की बात कही। उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जिसने कुछ दवाएं दे दीं। इसके बाद गीतांजलि सोने चली गयीं। रात 9 से 10 बजे के बीच, जब अक्षय उनका हालचाल लेने गये तो पाया कि शरीर ठंडा हो गया है। अक्षय ने तभी भाई राहुल को कॉल किया और फिर दोनों उन्हें अस्पताल लेकर गये। गीतांजलि का अंतिम संस्कार रविवार को कर दिया है।गीतांजलि और विनोद खन्ना की शादी 1971 में हुई थी और 1985 में दोनों का तलाक़ हो गया था। 1990 में विनोद खन्ना ने कविता दफ़्तारी से दूसरी शादी कर ली थी, जिनसे एक बेटा साक्षी और बेटी श्रद्धा है। विनोद खन्ना का निधन ब्लैडर कैंसर की वजह से पिछले साल 27 अप्रैल को हो गया था।Posted By: Manoj Vashisth


Source: Dainik Jagran December 16, 2018 10:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...