Hindi NewsLocalRajasthanJaipurOut Of 1000 Crore MLA Funds, 850 Crore Will Be Spent On Kovid, Only 75 Lakh Will Be Able To Spend On Development Works. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपविधायकों को इस साल 75 लाख ही मिलेगी निधि: 1000 करोड़ के विधायक फंड में से 850 करोड़ कोविड पर खर्च होंगे, इसमें 600 करोड़ रुपए से होगा वैक्सीनेशनप्रदेश में विधायकों को विकास के कामों के लिए MLA फंड 2.25 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ करने के आदेश जारी हो गए हैं, लेकिन इस साल ज्यादातर पैसा कोविड मैनेजमेंट में खर्च होगा। विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ में से केवल 75 लाख के विकास काम ही करवा सकेंगे, बाकी सारा पैसा वैक्सीनेशन और कोविड मैनेजमेंट पर खर्च होगा। हर विधायक के फंड में से 3 करोड़ रुपए 18 साल से 44 साल एजग्रुप के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए काम ली जाएगी।18 साल से उपर वालों के वैक्सीनेशन के लिए सरकार विधायक फंड से 600 करोड़ रुपए सीधे काटकर सीएम रिलीफ फंड के वैक्सीनेशन अकाउंट में जमा किए जाएंगे। इस पैसे के लिए विधायकों की सिफारिश की जरूरत नहीं होगी। यह सीधा जमा होगा।200 करोड़ मेडिकल इफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे200 विधायकों के हिसाब से यह फंड 1000 करोड़ का होता है। इसमें से प्रति विधायक 3 करोड़ रुपए के हिसाब से 600 करोड़ वैक्सीनेशन के लिए सीधे कटेंगे। गरीबों को फूड पैकेट बांटने के लिए प्रति विधायक 25 लाख के हिसाब से 50 करोड़ सीधे कटेंगे। प्रति विधायक 1 करोड़ रुपए मेडिकल इुंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे, इस तरह यह रकम 200 करोड़ होती है। 1000 करोड़ के विधायक फंड में से 850 करोड़ कोविड पर खर्च होंगे। प्रति विधायक 75 लाख रुपए ही विकास कामों पर खर्च हो सकेंगे।
Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 05:26 UTC