एस जयशंकर एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर इस मामले में प्रज्ञा के परिवार को हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया है. उसकी रूममेट ने बेंगलुरू से बताया कि नौ अक्टूबर को मेरी बहन प्रज्ञा की कार हादसे में थाईलैंड के फुकेत शहर में मौत हो गई है.'' जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा कि हमारा दूतावास थाईलैंड के सड़क हादसे का शिकार हुई लड़की (मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी) के शोकाकुल परिवार के संपर्क में है और दुख की इस घड़ी में हम इस परिवार की हर तरह की मदद करेंगे. कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘छतरपुर की बेटी प्रज्ञा पालीवाल के ट्रेनिंग के दौरान थाईलैंड के फूकेट शहर में हादसे में हुई मौत की ख़बर बेहद दुःखद. परिवार के किसी सदस्य के पास पासपोर्ट नहीं है, पार्थिव शरीर लाने में दिक्कत हो रही है.''
Source: NDTV October 11, 2019 05:37 UTC