वारदात / महिला की अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने के आरोप में पुणे से शिक्षक गिरफ्तार - News Summed Up

वारदात / महिला की अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने के आरोप में पुणे से शिक्षक गिरफ्तार


दोनों की शादी होने वाली थीशादी न होने से नाराज शिक्षक ने उठाया यह कदमDanik Bhaskar Sep 26, 2018, 06:27 PM ISTपुणे. फर्जी फेसबुक एकाउंट तैयार करके युवती की अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने पुणे से शिक्षक प्रशांत प्रााकर मेढे को गिरफ्तार करके उसे बुधवार को मुंबई की खेरवाडी पुलिस के हवाले कर दिया। अब मामले की जांच खेरवाडी थाना पुलिस कर रही है।क्या है पूरा मामला? मुंबई के पश्चिमी उपनगर के बांद्रा क्षेत्र के खेरवाडी में रहने वाली युवती की कुछ महीनों पहले शिक्षक मेढे से पहचान हुई और फिर बात शादी तक जा पहुंची और इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों परिवारों में मतभेद हुआ और युवती ने शादी से इंकार कर दिया। इससे नाराज शिक्षक प्रशांत ने कुछ अनहोनी होने की चेतावनी दी और अगस्त 2017 से प्रशांत मेढे युवती की अश्लील फोटो और वीडियो फेसबुक पर अपलोड करना शुरू कर दिया।फरवरी से हो रही थी जांच: इस मामले में फरवरी 2018 में मुंबई क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई और मामले की जांच करते हुए मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने आरोपी शिक्षक को पुणे से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि मेढे पुणे में एक निजी क्लासेस चलाता है और एक मॉल में बड़े पद पर कार्यरत है।


Source: Dainik Bhaskar September 26, 2018 12:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */