Teachers Recruitment: भर्ती 17 हजार पदों पर होनी है. पीईबी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, "पात्रता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर पांच अक्टूबर कर दिया गया है. पीईबी के नियंत्रक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, "ऑनलाइन आवेदन पांच अक्टूबर तक और आवेदन में संशोधन छह अक्टूबर तक किए जा सकेंगे." पद का नामहाईस्कूल टीचर (उच्च माध्यमिक शिक्षक)पदों की संख्या17 हजारयोग्यताइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड होना अनिवार्य है. इस आधार पर होगा चयनइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
Source: NDTV September 26, 2018 12:45 UTC