Hindi NewsLocalDelhi ncrGold Worth 1.25 Billion Stolen From Exporter's House In Vasant Vihar, Servant Turned UndergroundAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपवारदात: वसंत विहार में एक्सपोर्टर के घर से सवा करोड़ का सोना चोरी, नौकर हुआ अंडरग्राउंडनई दिल्ली 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकघर में लगभग 25 किलो सोना रखा हुआ था, जिसमें 2.6 किलो सोना गायबसाउथ वेस्ट डिस्ट्रिक के वसंत विहार इलाके में एक एक्सपोर्टर के घर से करीब सवा करोड़ कीमत का सोना चोरी हो गया। इस घटना के बाद से उनका नौकर गायब है, इसलिए चोरी की इस घटना के पीछे पहला शक उसी के ऊपर जताया है। घटना के समय घर में करीब दस से बारह करोड़ रुपए का सोना रखा हुआ था, जिसे पीड़ित कुछ रोज पहले ही कस्टम से छुड़ाकर लाया था।मामले में हुई शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित एक्सपोर्टर राहुल राणा वसंत विहार एरिया में रहते हैं। 11 फरवरी को इनके घर काम करने वाला नौकर पिता की बीमारी का हवाला देकर गायब हो गया। घर में लगभग पच्चीस किलो सोना रखा हुआ था, जिसमें 2.6 किलो सोना गायब मिला। छह फरवरी को ही पीड़ित न्यू कस्टम हाउस से 25.4 किलो सोना छुड़ाकर घर लाए थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया करीब एक साल से उनका काम एक्सपोर्ट का काम रुका हुआ है। पुलिस ने इस घटना की बाबत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, शुरुआती जांच नौकर के ऊपर ही टिकी हुई है। मामले में पुलिस को इस नौकर की तलाश है।
Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 00:46 UTC