पीयू में पॉजिटिव: पीयू डेंटल इंस्टीट्यूट में एक स्टूडेंट पॉजिटिव, साथी किए आइसोलेट - News Summed Up

पीयू में पॉजिटिव: पीयू डेंटल इंस्टीट्यूट में एक स्टूडेंट पॉजिटिव, साथी किए आइसोलेट


Hindi NewsLocalChandigarhIs A Student Positive, Fellow Isolate At PU Dental InstituteAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपपीयू में पॉजिटिव: पीयू डेंटल इंस्टीट्यूट में एक स्टूडेंट पॉजिटिव, साथी किए आइसोलेटचंडीगढ़ 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीयूपीयू स्थित डेंटल इंस्टीट्यूट में एक स्टूडेंट की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। एहतियात के तौर पर स्टूडेंट के साथियों को आइसोलेट कर दिया गया है। टेली रजिस्ट्रेशन डेस्क पर ड्यूटी कर रहे कोरोना पीड़ित स्टूूडेंट को घर भेज दिया गया है और उसके डिपार्टमेंट को बंद कर दिया गया है। पूरे कॉलेज में सैनिटाइजेशन भी करवा दी गई है। कोरोना पीड़ित स्टूडेंट के संपर्क में आए छात्रों की पहचान की जा रही है।डेंटल इंस्टीट्यूट में इस समय करीब 250 स्टूडेंट आ रहे हैं। इनमें लगभग 60 एमडीएस के स्टूडेंट हैं और बाकी इंटर्न और फाइनल सेमेस्टर के। वहीं, फैकल्टी इस बात को लेकर चिंता में है कि यहां बायोमिट्रिक अटेंडेंस शुरू कर दी गई है।


Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 00:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */