Hindi NewsLocalDelhi ncrGurgaonAllegations Of Looting By Alleged Police Personnel In WarehouseAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपवारदात: गोदाम में कथित पुलिस कर्मियों द्वारा लूटपाट करने का आरोपगुड़गांव 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकफाइल फोटोपुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दीगोदाम में सो रहे व्यवसायी से कथित पुलिसकर्मियों द्वारा लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस के रूप में घुसे आरोपियों ने गोदाम में गांजा व हथियार होने की बात कहकर तलाशी लेने के दौरान गल्ले में रखे 70 हजार रुपए छीन लिए। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।गांव बोहड़ाकलां निवासी अमरजीत ने बताया कि उनका बिलासपुर में कबाड़ गोदाम है। शनिवार को वह अपने भांजे विकास व नौकर के साथ गोदाम में ही सो गए। देर रात स्विफ्ट गाड़ी में तीन व्यक्ति आए जिन्होंने स्वयं को अपराध शाखा बिलासपुर थाने से पुलिसकर्मी के रूप में परिचय दिया। तीनों ने गोदाम में गांजा व हथियार रखे होने की बात कहकर तलाशी लेनी शुरू कर दी।इस दौरान अमरजीत को धमकाकर गल्ले में रखे 70 हजार रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं दूसरे गल्ले का ताला भी तोड़ दिया और अमरजीत को बिलासपुर अपराध शाखा थाने चलने के लिए कहा। इस दौरान अमरजीत ने विकास के जरिए अपने भाई को फोन करवाया तो तीनों आरोपी मौके से रुपये लेकर फरार हो गए।
Source: Dainik Bhaskar December 07, 2020 00:10 UTC