Weekly Horoscope December 2020 साप्‍ताहिक राशिफल 7 से 13 दिसंबर : इन राशियों के लिए यह हफ्ता गुडलक वाला - News Summed Up

Weekly Horoscope December 2020 साप्‍ताहिक राशिफल 7 से 13 दिसंबर : इन राशियों के लिए यह हफ्ता गुडलक वाला


6 /13 सिंह: मेहनत से अल्प लाभ होगाक्षणिक आवेग में कोई काम न करें। निर्णय लेने से पहले पूरा सोच विचार आवश्यक है। कारोबार में सकारात्मक खबर न आने से मन खराब हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शॉर्टकट से लाभ की जगह हानि हो सकती है। अधिक मेहनत से अल्प लाभ होगा। किसी सोचे हुए कार्य में निराशा हो सकती है। नए उद्यम से दूर रहें। मन में अशांति का संचार होगा। जोखिम न लें अन्यथा क्षति हो सकती है। किसी परिजन या मित्र के स्वास्थ्य की फ़िक्र होगी। संतान के अविवेकपूर्ण आचरण से बेचैनी हो सकती है। रुके हुए धन की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। समय का दुरुपयोग न करें। स्वास्थ्य समस्या को बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं। पड़ोसी की किसी बात से मन परेशान होगा। जीवनसाथी को हड्डियों व दांतों का कष्ट हो सकता है।शुभ रंग- गहरा लालशुभ – 1इस सप्‍ताह टैरो कार्ड में क्‍या लिखा है आपकी किस्‍मत में, देखें साप्‍ताहिक टैरो राशिफल


Source: Navbharat Times December 07, 2020 00:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */