वायुसेना / स्पाइस 2000 बम का एडवांस वर्जन खरीदने की तैयारी, बालाकोट स्ट्राइक में इस्तेमाल हुए थे - News Summed Up

वायुसेना / स्पाइस 2000 बम का एडवांस वर्जन खरीदने की तैयारी, बालाकोट स्ट्राइक में इस्तेमाल हुए थे


Dainik Bhaskar May 08, 2019, 01:54 PM ISTइजराइल से स्पाइस 2000 का बंकर बस्टर वर्जन खरीदेगा भारत, इनमें इमारत और बंकर पूरी तरह धवस्त करने की क्षमताभारत ने 26 फरवरी को पाक के बालाकोट में स्थित जैश के ठिकानों पर मिराज एयरक्राफ्ट से स्पाइस 2000 बम गिराए थेनई दिल्ली. भारतीय वायुसेना स्पाइस 2000 बम का एडवांस बंकर बस्टर वर्जन खरीदने की तैयारी में है। यह बम किसी भी इमारत और बंकर को पूरी तरह नष्ट करने की क्षमता रखता है। वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में इजरायल से खरीदे गए स्पाइस 2000 बम का इस्तेमाल किया था। इस दौरान वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।26 फरवरी को हुई एयर स्ट्राइक के दौरान भारत ने 12 मिराज-2000 एयरक्राफ्ट से स्पाइस 2000 बम गिराए थे। भारतीय एयर क्राफ्ट ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पार जाकर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जैश के ठिकानों पर स्पाइस 2000 बम से हमला किया था। 70 से 80 किलो वजनी ये बम किसी भी मजबूत इमारत को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है। पाक की जिन जगहों पर ये बम गिरे थे, वहां इमारतों में बड़े होल होने की खबर सामने आई थी।टारगेट को पूरी तरह से नष्ट करने की क्षमता रखता है ये वर्जनसरकारी सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना अब ऐसे बंकर बस्टर या फिर बिल्डिंग डेस्ट्रोयर वर्जन खरीदने की तैयारी कर रही है, जो अपने टारगेट को पूरी तरह से ध्वस्त कर दे। स्पाइस-2000 बम इजराइल से खरीदे गए हैं, जो एयरफोर्स के मुख्य हथियार और युध्द सामग्रियों में से एक है। स्पाइस 2000 का नया वर्जन भी इजराइल से खरीदने की खबर है।पुलवामा हमले का जवाब थी एयर स्ट्राइकजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में इसी साल 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने ली थी। जैश का सरगना आतंकी मसूद अजहर है, जिसे हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने वैश्विक आतंकी घोषित किया है।


Source: Dainik Bhaskar May 08, 2019 07:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */