Dainik Bhaskar Jun 04, 2019, 08:48 AM ISTवायुसेना के एएन-32 विमान का सोमवार को जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद संपर्क टूटाविमान की खोज के लिए वायुसेना ने सुखोई-30 और सी-130 एयरक्राफ्ट लगाएतीन साल पहले भी भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट एएन-32 लापता हुआ थाईटानगर. असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद सोमवार को लापता हुए भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वायुसेना खोजी अभियान में आर्मी की ग्राउंड फोर्स की भी मदद ले रही है। वायुसेना ने ट्वीट किया, ''कुछ रिपोर्ट्स में क्रैश साइट को लेकर आशंका जताई गई थी, लेकिन अब तक किसी तरह का मलबा नहीं मिला।''बताया गया है कि ग्राउंड सोर्स से आखिरी बार सोमवार दोपहर करीब 1 बजे विमान का संपर्क हुआ था। विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार थे। विमान अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एयर फील्ड के ऊपर से लापता हुआ है। यह क्षेत्र चीन सीमा के काफी करीब है। भारतीय वायुसेना ने फिलहाल विमान की खोज के लिए एक सुखोई-30, सी-130 स्पेशल ऑप्स एयरक्राफ्ट, एएन-32, दो एमआई-17 हेलिकॉप्टर और सेना के दो एएलएच हेलिकॉप्टर लगाए हैं।1980 में शामिल हुआ था एएन-32 विमानसोवियत एरा का यह एयरक्राफ्ट 1980 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। इसे लगातार अपडेट किया गया। हालांकि लापता प्लेन एएन-32 इन अपग्रेडेड एयरक्राफ्ट का हिस्सा नहीं है।2016 में भी लापता हुआ था विमानतीन साल पहले 22 जुलाई 2016 को भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट एएन-32 लापता हो गया था। इसमें 29 लोग सवार थे। एयरक्राफ्ट चेन्नई से पोर्ट-ब्लेयर की ओर जा रहा था। बंगाल की खाड़ी के बाद इसका संपर्क टूट गया।
Source: Dainik Bhaskar June 03, 2019 10:11 UTC