फैक्ट चेक / मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी ने किया सुषमा स्वराज का अपमान? - News Summed Up

फैक्ट चेक / मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी ने किया सुषमा स्वराज का अपमान?


Dainik Bhaskar Jun 03, 2019, 03:42 PM ISTक्या फेक : राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के अभिवादन का जवाब नहीं दियाराहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के अभिवादन का जवाब नहीं दिया क्या सच : वायरल तस्वीर राहुल गांधी के नमस्कार करके बैठने के बाद ली गई हैफैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और सुषमा स्वराज की एक तस्वीर वायरल हो रही है। फोटो में राहुल और सोनिया गांधी बैठे हुए हैं और सुषमा स्वराज खड़े होकर उन्हें नमस्कार करती दिखाई दे रहीं हैं। जवाब में सोनिया ने भी अपने हाथ जोड़ रखे हैं, लेकिन राहुल के हाथ उनकी गोद में रखे हैं।दावा किया जा रहा है कि राहुल ने अहंकार के कारण सुषमा स्वराज के अभिवादन का जवाब नहीं दिया।क्या वायरलयूजर्स फोटो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं, 'इसकी मां की उम्र की महिला हाथ जोड़कर अभिवादन कर रही है और पप्पू जी बंदर बन कर बैठे हैं।'क्यों फेकवायरल तस्वीर 30 मई को राष्ट्रपति भवन में हुए पीएम नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की है।वायरल तस्वीर सही है लेकिन इसके साथ किया जा रहा दावा झूठा है।तस्वीर तब ली गई जब राहुल सुषमा का अभिवादन कर वापस बैठ चुके थे।शपथ ग्रहण समारोह का लाइव ब्रॉडकास्ट दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर किया गया था।वीडियो में 41 मिनट 50 सेकंड पर सुषमा स्वराज सभी का अभिवादन करते हुए राहुल, सोनिया और मनमोहन के पास पहुंचती है। राहुल खड़े होकर उनका अभिवादन करते हैं और फिर बैठ जाते हैं।स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर राहुल गांधी के बैठने के बाद ली गई है। पड़ताल में वायरल दावा झूठा साबित हुआ।


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2019 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */