वायनाड में कल स्‍मृति का रोड-शो, प्रियंका गांधी की रैली, शहीद के परिजनों से मुलाकात - News Summed Up

वायनाड में कल स्‍मृति का रोड-शो, प्रियंका गांधी की रैली, शहीद के परिजनों से मुलाकात


वायनाड (केरल), एजेंसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी शनिवार को केरल के वायनाड में अपनी पार्टियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी। प्रियंका गांधी मानन्थावद् में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी जबकि स्‍मृति इरानी वायनाड में एक रोड-शो में हिस्‍सा लेंगी।बता दें कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर तीसरे चरण के अंतर्गत 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। राहुल गांधी के सामने एनडीए उम्‍मीदवार तुषार वेलापल्‍ली और भाकपा के पीपी सुनीर चुनाव मैदान में हैं। मानन्थावद् में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद प्रियंका सीआरपीएफ जवान वसंतकुमार के परिजनों से मुलाकात करेंगी। वसंतकुमार पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। इसके बाद वह किसानों की एक रैली में भाग लेंगी। सबसे अंत में प्रियंका मलाप्‍पुरम जिले में जाएंगी जिसके अंतर्गत दो विधानसभाएं आती हैं।उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी भाजपा उम्‍मीदवार के तौर पर उत्‍तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। अमेठी लोकसभा सीट पर स्‍मृति इरानी का सीधा मुकाबला कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से है। सनद रहे कि राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।Posted By: Krishna Bihari Singh


Source: Dainik Jagran April 19, 2019 09:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */