वाइफ को पता चला तो पक्का मार डालेगी... इशांत शर्मा को किस बात का है डर - News Summed Up

वाइफ को पता चला तो पक्का मार डालेगी... इशांत शर्मा को किस बात का है डर


वाइफ प्रतिमा के साथ इशांतहाइलाइट्स इशांत शर्मा ने डॉली पार्टन चैलेंज एक्सेप्ट किया है और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैंइसके साथ ही उन्होंने लिखा- इस चैलेंज के लिए यहां यह मेरा वर्जन हैइसमें से एक तस्वीर में वह बास्केटबॉलर वाइफ प्रतिमा के साथ दिख रहे हैंआगे उन्होंने लिखा- गर मेरी वाइफ प्रतिमा को पता चला कि मैं टिंडर पर हूं तो वह मुझे पक्का मार डालेगीसोशल मीडिया पर इन दिनों #DollyPartonChallenge (डॉली पार्टन चैलेंज) का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस क्रम में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी चार तस्वीरों को कोलाज करके इस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर अपने अलग-अलग वर्जन शेयर किए। उन्होंने अपने फेसबुक, लिंक्डइन इंस्टाग्राम और टिंडर के प्रफाइल का कोलाज बनाया।इसके साथ ही उन्होंने लिखा- इस चैलेंज के लिए यहां यह मेरा वर्जन है। मैं अपनी शादी से खुश हूं। अगर मेरी वाइफ प्रतिमा को पता चला कि मैं टिंडर पर हूं तो वह मुझे पक्का मार डालेगी। उल्लेखनीय है कि यह चैलेंज अमेरिकी सिंगर डॉली पार्टन के नाम पर शुरू हुआ है। पार्टन ने 22 जनवरी को अपनी तस्वीरों का कोलाज बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 9 दिसंबर 2016 को प्रतिमा सिंह के संग शादी रचाई थी। प्रतिमा बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं।सोशल मीडिया के चल रहे इस डॉली पार्टन चैलेंज के अनुसार आपको अपनी अलग-अलग 4 तस्वीरों को सोशल मीडिया पोस्ट करना है। इसमें बताना है कि फेसबुक, लिंक्डइन, ट्विटर और इंस्टाग्राम और टिंडर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपकी किस तरह की तस्वीर बेस्ट है।


Source: Navbharat Times January 27, 2020 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */