Dainik Bhaskar Jun 02, 2019, 10:50 AM ISTवर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से 5 जून को होगाअफ्रीका के कगिसो रबाडा ने कहा- विराट कोहली ग्राउंड पर गुस्से में रहते हैंरबाडा और कोहली के बीच आईपीएल के एक मैच में विवाद हो चुकाखेल डेस्क. इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो चुके वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से 5 जून को होना है। इससे पहले शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने उकसाने वाला बयान दिया। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपरिपक्व खिलाड़ी बताया। कहा- विराट प्रतिक्रिया देने पर भड़क जाते हैं। रबाडा और विराट के बीच आईपीएल के एक मैच में भी विवाद हो चुका है।रबाडा ने ‘द क्रिकेट मंथली’ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि कोहली मैदान पर आक्रामक तेवर दिखाते हैं, लेकिन जब विपक्षी टीम का कोई खिलाड़ी उन्हें इसका जवाब देता है तो वे गुस्सा हो जाते हैं। गेंदबाज ने कहा कि विराट ऐसा इसलिए करते हैं कि शायद इससे उन्हें अपने आक्रामक खेल में मदद मिलती है, लेकिन ऐसा व्यवहार मुझे नासमझी से भरा लगता है। मेरे हिसाब से यह काफी अपरिपक्व बर्ताव है।रबाडा बोले- मैं अभी तक विराट को समझ नहीं पाया24 साल के रबाडा ने आईपीएल में विराट के साथ हुई जुबानी जंग के बारे में भी बताया। रबाडा ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में अपने गेम प्लान के बारे में सोच रहा था। उसने मेरी गेंद पर बाउंड्री लगाई और फिर कुछ ‘शब्द’ कहे। मैंने जवाब दिया तो नाराज हो गए। सही कहूं तो मैं अभी तक विराट को समझ नहीं पाया।’’ आईपीएल में रबाडा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले, जबकि विराट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान थे।
Source: Dainik Bhaskar June 02, 2019 02:21 UTC