भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मनोविज्ञान विभाग, छत्तीसगढ़ मनोवैज्ञानिक मंच रायपुर व राष्ट्रीय सेवा योजना ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य थीम मानसिक स्वास्थ्य उन्नति व आत्महत्या रोकथाम रहा। व्याख्यानमाला में वक्ता डॉ. जय सिंह ने कहा हमें बिना झिझक शारीरिक बीमारियों की तरह ही मानसिक समस्याओं के इलाज के लिए मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए।यदि हमें अपने आसपास कोई निराश दिखे तो तुरंत उसे मनोवैज्ञानिक परामर्श सहायता दिलाने का प्रयास करना चाहिए। आज के व्यस्त समय में हम सिर्फ अपनी ही बात कहने का प्रयास करते हैं, जबकि यदि शुद्ध ध्यान से किसी मित्र या परिजन की बात सुनें तो यह उसके निराशाओं को कम करने में काफी सहायक होगा।वक्ता के रूप में रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र सिन्हा, मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज राव भी मौजूद रहे। डॉ. सिन्हा ने विद्यार्थियों को मानसिक समस्याओं के प्रति जागरूक रहने एवं तनाव से बचने के लिए स्वयं को पहचान कर अपनी क्षमता के अनुरूप कार्ययोजना तैयार कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने प्रेरित किया। इस दौरान छन्नुराम, घनश्याम शोरी, लीना कोसमा आदि उपस्थित थे।
Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 01:46 UTC