अकलतरा| ग्राम पोड़ी दल्हा में वार्ड नं. 1 से 6 तक नल जल योजना अन्तर्गत पानी टंकी से पेयजल आपूर्ति की जाती है। पेयजल आपूर्ति के लिए गांव के 150 लोगों द्वारा प्रति माह पेयजल शुल्क के रुप में प्रति माह 70 रुपये का भुगतान किया जाता है। बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल 4 लाख 48 हजार 600 रुपये बकाया होने से विगत 15 दिनों पूर्व कनेक्शन काट दिया गया है। 150 घरों में जल आपूर्ति ठप्प हो गई है।ग्राम पंचायत को बार-बार अवगत कराने के बाद भी पेयजल आपूर्ति शुरु नहीं करने पर ग्रामवासियों द्वारा आज बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय जांजगीर जाकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की गई। सेवा सहकारी समिति पोड़ीदल्हा के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव के वार्ड नं. 1 से 6 तक 150 घरों में नल जल योजनान्तर्गत पानी टंकी के माध्यम से आपूर्ति की जाती है। लोगों द्वारा प्रतिमाह 70 रुपये का शुल्क का भुगतान ग्राम पंचायत को किया जाता है, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं करने से बिजली विभाग द्वारा विगत 15 दिनों से विद्युत कनेक्शन काटे जाने से पानी टंकी से जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है।ज्ञापन देने वालों में ज्ञान निर्मलकर, श्रीराम साहू, सोमवार सिदार, परदेशी साहू, राधेलाल, गायत्री जायसवाल, कुंती देवांगन, वेदमती सिदार, रामप्यारी सिदार एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कलेक्टोरेट में शिकायत करने के लिए पहुंचे ग्रामीण।
Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 01:42 UTC