कांकेर|ग्राम ठेलकाबोड़ और मालगांव के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चालक साइकिल से जा भिड़ा, फिर बाइक सहित अनियंत्रित होकर खुद भी गिर पड़ा। हादसे में साइकिल सवार सहित बाइक सवार युवक और उसका मामा घायल हो गया। तीनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।10 अक्टूबर को ग्राम कन्हारपुरी निवासी योगेश रावटे 22 वर्ष पिता नरेंद्र व सोमलाल तेता 45 वर्ष पिता नाथूराम मर्दापोटी में कबड्डी खेल देखने गए थे। शाम को गांव बाइक में लौट रहे थे। बाइक योगेश रावटे चला रहा था। शाम 7 बजे ठेलकाबोड़-मालगांव मार्ग पर सामने से आ रही कार की तेज रोशनी से बाइक चालक की आंखें चौंधिया गई और बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक चालक सामने से आ रहे साइकिल सवार मनमोहन साहू 38 वर्ष पिता कुमार तेलावट से जा भिड़ा। मनमोहन साहू तेलावट से पंडरीपानी साइकिल से जा रहा था। हादसे में सबसे ज्यादा चोट सोमलाल तेता को लगी है। सोमलाल को सिर में चोट लगी है।ठेलकाबोड़ और मालगांव के पास हादसा, तीनों जिला अस्पताल में भर्तीबाइक सवार हादसे में हुआ घायल।
Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 01:41 UTC