लोगों की हत्या करने वाले राक्षस यासीन भटकल को हम बिरयानी खिला रहे हैं : अर्जुन कपूर - News Summed Up

लोगों की हत्या करने वाले राक्षस यासीन भटकल को हम बिरयानी खिला रहे हैं : अर्जुन कपूर


नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर ने उनकी आगामी फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' को लेकर पत्रकारों से विशेष बातचीत की हैl इस मौके पर अर्जुन कपूर ने आतंकवादी यासीन भटकल का नाम सुनते ही उनका खून खौलने की बात कहीl उन्होंने कहा कि सारे सबूत और साक्ष्य उपस्थित होने के बावजूद वह खुद को कोर्ट में निर्दोष कहता है और हम उसका ध्यान रखते हैं और बिरयानी खिला रहे हैंlअर्जुन कपूर आगे कहते हैं, मेरा खून खौल उठता है इस बात को सुनकर कि आज भी यासीन भटकल जेल में जिंदा हैl 400 से अधिक लोगों की हत्या करने वाले राक्षस के बारे में हम बात नहीं करना चाहते हैंl हमने अब तक उस दानव के बारे में कोई बात ही नहीं की हैl जेल में रख कर हम उसे बिरयानी खिलाते रहे हैंl हम उसका ध्यान रख रहे हैंl जिसने मासूम लोगों का खून बहाने में जरा भी विचार नहीं कियाl’ अर्जुन ने आगे यह भी कहा कि इस देश की सबसे बड़ी विडंबना यह भी है कि आज भी यासीन भटकल से यह पूछा जाता है कि उसे अपने किए पर शर्मिंदगी महसूस होती है या नहींl मैं उस राक्षस से नफरत करता हूंl मेरी प्रार्थना है कि कोर्ट इस मामले में कड़े से कड़ा फैसला लेl हमारी फिल्म भी यही बात कहती है कि बुरे लोग सामाजिक परिवेश में रहना नहीं चाहिए।‘अर्जुन कपूर ने आगे यह भी कहा कि यह कहानी 6 साल पुरानी हैl जब यह सोचता हूं कि जिन 400 निर्दोष लोगों को इस राक्षस ने मारा हैl उनके परिवार वालों पर क्या बीतती होगीl जब वह इस बात को सुनते होंगे कि आज भी यासीन भटकल कोर्ट में खुद को निर्दोष कहता हैl जबकि उसके विरुद्ध तमाम साक्ष्य और गवाह उपस्थित हैl खैर यह देश का कानून है जहां सब को एक अवसर दिया जाता है खुद को बचाने काl हिंदुस्तान दुश्मनी भी बहुत ही सलीके से निभाता हैlयह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम करेंगे आयुष्मान खुराना, इस फिल्म में बनेगी जोड़ीअर्जुन कपूर अपनी बात समाप्त करते हुए कहते हैं,’फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने जब मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई तब मुझे इस पूरे वाकए की जानकारी हुईl इस कहानी को सुनने के पहले मुझे सिर्फ इतनी जानकारी थी कि देश में ब्लास्ट हुए हैं लेकिन क्या हुआ है? किसे पकड़ा गया है? इस बात की मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं थीl समाचार पत्रों में इतनी खबरें आती हैं कि कुछ खबरें दब जाती है और हमारी जिंदगी में हम अक्सर आगे बढ़ जाते हैंl इंडियाज मोस्ट वांटेड 24 मई 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगीl इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया हैlलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rupesh Kumar


Source: Dainik Jagran May 15, 2019 08:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */