Dainik Bhaskar Apr 20, 2019, 06:14 PM ISTअमित शाह और सनी देयोल की एक साथ फोटो हो रही वायरलपंजाब और चंडीगढ़ सीट से अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुईचंडीगढ़. लोकसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए राजनैतिक पार्टियों की ओर से अब फिल्म स्टार कलाकारों की ओर से आशा भरी नजरों से देखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ फिल्म कलाकार सन्नी देयोल की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लोगों के बीच यह भी कहा जा रहा है कि चंडीगढ़ सीट पर अभी तक भाजपा की ओर से कोई प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है। यहां से जीत पक्की करने के लिए लोगों में मशहूर सनी देयोल को उतारने के लिए बात चल रही है।चंडीगढ़ से इस समय फिल्म कलाकार किरण खेर ने भाजपा की टिकट पर 2014 में चुनाव जीत कर सांसद बनी थी। हेमा मालिनी भी बीजेपी की ओर से मथुरा में कैंडीडेंट है। इसी तरह पंजाब की गुरदासपुर सीट पर स्व.विनोद खन्ना सहित कई फिल्म स्टार बीजेपी के सांसद रहे है। ऐसे में बीजेपी फिर से सन्नी देयोल को किसी सीट से उतार सकते है, ऐसी अटकलें है।शनिवार को सोशल मीडिया पर अमित शाह और सन्नी देयोल की फोटो वायरल कर यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि बीजेपी की ओर से अभी पंजाब की सीटों पर भी बीजेपी ने किसी का नाम एलाउंस नहीं किया है ऐसे में सन्नी देयाेल को अमृतसर या गुरदासपुर से भी बीजेपी अपना केंडीडेट बनाकर अपना प्रभाव जमा सकती है। पंजाब और चंडीगढ़ में कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में बीजेपी के समर्थक चंडीगढ़ और पंजाब में निराश है। ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी चाह सकते है कि पंजाब और चंडीगढ़ की सीटों पर जल्द से जल्द प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करें जिससे वे लोगों के बीच जाकर प्रचार करें और अपनी जीत सुनिश्चित कर सकें।
Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 10:41 UTC