web series on modi: पीएम मोदी पर आधारित वेब सीरीज के प्रसारण पर चुनाव आयोग की रोक - eci bans streaming of web series 'modi-journey of a common man' - News Summed Up

web series on modi: पीएम मोदी पर आधारित वेब सीरीज के प्रसारण पर चुनाव आयोग की रोक - eci bans streaming of web series 'modi-journey of a common man'


Election Commission to Eros Now: It was brought to our notice that a web series "Modi-Journey of a Common Man, havi… https://t.co/aerGBGJno6 — ANI (@ANI) 1555755248000प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी एक वेब सीरीज को चुनाव आयोग की तरफ से झटका लगा है। दरअसल, चुनाव आयोग ने इस वेब सीरीज को रिलीज कर रहे प्लैटफॉर्म इरॉस नाउ को नोटिस जारी कर इसे तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए हैं।चुनाव आयोग ने अपने एक आदेश में कहा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि 'मोदी-जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' के पांच एपिसोड आपके प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। आपको अगले आदेश तक इसके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को रोकने और इससे संबंधित सभी सामग्री को हटाने के निर्देश दिए जाते हैं।'आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी पर आधारित बायॉपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज पर चुनाव तक रोक लगा दी गई। आयोग ने कहा कि ऐसी फिल्म जो किसी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति के लिए सहायक हो, उसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित नहीं किया जा सकता। यह फिल्म पहले चरण के मतदान के दिन 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।इतना ही नहीं, आयोग ने बीजेपी के नमो टीवी को लेकर भी कार्रवाई की है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थमने के दौरान नमो टीवी पर चुनाव संबंधी कार्यक्रम प्रसारित नहीं किए जा सकेंगे।


Source: Navbharat Times April 20, 2019 10:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */