लोकसभा में मोदी का भाषण: प्रधानमंत्री संसद में बचाव की मुद्रा में भी दिखे और फिर से तथ्यों की गलती भी कर गए, वो भी दो-दो बार - News Summed Up

लोकसभा में मोदी का भाषण: प्रधानमंत्री संसद में बचाव की मुद्रा में भी दिखे और फिर से तथ्यों की गलती भी कर गए, वो भी दो-दो बार


Hindi NewsNationalNarendra Modi Speech Major Points | PM Narendra Modi In Parliament, Loksabha Today News Updates; PM Modi, New Agriculture Law, PM On Farmer ProtestAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपलोकसभा में मोदी का भाषण: प्रधानमंत्री संसद में बचाव की मुद्रा में भी दिखे और फिर से तथ्यों की गलती भी कर गए, वो भी दो-दो बारनई दिल्ली 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीएम के जवाब से एक बात साफ- सरकार कृषि कानूनों से पीछे नहीं हटेगीअपने बचाव के लिए आंदोलनजीवियों और आंदोलनकारियों में अंतर बतायाअंबानी-अडाणी उद्यमियों का भी बचाव किया, कहा- वे समाज के लिए जरूरीप्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम लोकसभा में बोलते हुए कई दफा बचाव की मुद्रा में भी दिखे। खासकर आंदोलनजीवी वाले बयान पर। इसके साथ ही अपनी बातों के पक्ष में दलीलें देते हुए फिर से गलती कर गए।पहले बात बचाव की...मोदी ने किसान आंदोलन को पवित्र बताया और इस दौरान आंदोलनकारियों और आंदोलनजीवियों में अंतर बताने की कोशिश की। बोले- ‘किसान आंदोलन को मैं पवित्र मानता हूं। भारत के लोकतंत्र में आंदोलन का महत्व है, लेकिन आंदोलनजीवी पवित्र आंदोलन को अपने लाभ के लिए अपवित्र कर रहे हैं। किसानों के पवित्र आंदोलन को बर्बाद करने का काम आंदोलनकारियों ने नहीं, आंदोलनजीवियों ने किया है। आंदोलनकारियों और आंदोलनजीवियों में फर्क करना जरूरी है।’दरअसल सोमवार को राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री किसान आंदोलन के संदर्भ में आंदोलनजीवी बोल गए थे। तब से बहस चल पड़ी थी। बुधवार को मोदी इसी पर पानी डालते दिखे।अब बात गलतियों की...मांग नहीं तो कानून क्यों? मोदी ने दलील खारिज की, पर गलत तथ्यों परप्रधानमंत्री ने उस तर्क को खारिज किया, जिसमें कहा जा रहा है कि कृषि कानूनों की मांग किसी ने की ही नहीं तो इसे लाया क्यों गया? मोदी ने सवाल किया कि क्या कानून तभी बनाए जाएंगे, जब उनकी मांग होगी? इस दौरान उन्होंने कई पुराने कानूनों का हवाला देते हुए विपक्ष से पूछा कि इन कानूनों की मांग किसने की थी?


Source: Dainik Bhaskar February 10, 2021 16:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */