60 साल के बुजुर्ग को इंदौर नगरनिगम की गाड़ी ने शहर से बाहर छोड़ा, तलाश में भटक रही बहन.. - News Summed Up

60 साल के बुजुर्ग को इंदौर नगरनिगम की गाड़ी ने शहर से बाहर छोड़ा, तलाश में भटक रही बहन..


प्रदीप की बहन कहती हैं, 'सदर बाजार पुलिस स्टेशन से नगर निगम भेजा गया.. तब से ढूंढ रहे हैं...बहुत अमानवीय व्यवहार है..हमारा व्यक्ति कहीं चला गया तो वो कौन लाकर देगा.' इधर नगर निगम ने गाड़ी में मौजूद छह दैनिक वेतनभोगियों और निलंबित उपायुक्त प्रतापसिंह सोलंकी को ही जिम्मेदार माना. लापता लोगों के संबंध में केवल इतना कहा कि कार्रवाई पुलिस करेगी. इंदौर नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने कहा-जांच कमेटी ने सबके बयान लिये और जांच रिपोर्ट बनाई जिसमें उपायुक्त रैन बसेरा की लापरवाही पाई गई. जब नगरनिगम कमिश्‍नर से लापता लोगों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इसमें कई बातें सामने आ रही हैं, ये आपराधिक मामला है इसमें कार्रवाई पुलिस करेगी निगम का कोई रोल नहीं है.'


Source: NDTV February 10, 2021 16:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */