लोकसभा चुनाव 2019 : खास रणनीति के तहत चला बीजेपी के इस 'महा स्टार प्रचारक' का चुनावी अभियान - News Summed Up

लोकसभा चुनाव 2019 : खास रणनीति के तहत चला बीजेपी के इस 'महा स्टार प्रचारक' का चुनावी अभियान


खास बातें 17 मई तक 140 रैलियां और रोड शो कर चुके होंगे पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए पीएम मोदी ने 35 रैलियां कीं पश्चिम बंगाल की 42 सीटों के लिए पीएम मोदी ने 17 रैलियां कींलोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में बीजेपी (BJP) ने मतदाताओं को 'वश' में करने के लिए कई स्टार प्रचारकों को चुनाव अभियान के मैदान में उतारा. दिलचस्प बात है कि पीएम ने अपना अधिकतर समय उन राज्यों को दिया जहां बीजेपी के सामने अपना प्रदर्शन सुधारने की चुनौती है. 13 राज्‍य, 23 रैलियां : नवरात्र में उपवास के बावजूद पीएम मोदी रहे व्‍यस्‍त...उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए पीएम मोदी ने 35 रैलियां कीं, यानी हर 2.3 सीट के लिए एक रैली. पश्चिम बंगाल की 42 सीटों के लिए पीएम मोदी ने 17 रैलियां कीं, यानी हर 2.4 सीट के लिए एक रैली हुई. ओडिशा की 21 सीटों के लिए पीएम मोदी ने 8 रैलियां कीं, यानी हर 2.6 सीट के लिए एक रैली की गई.


Source: NDTV May 15, 2019 14:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */