Dainik Bhaskar May 24, 2019, 07:26 PM ISTबॉलीवुड डेस्क. स्वरा भास्कर इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है। जिसमें उन्होंने साध्वी प्रज्ञा के भोपाल से चुनाव जीतने पर निशाना साधा है। स्वरा ने लिखा-भारत में नई शुरुआत। पहली बार हम आतंकी मामले की संदिग्ध को संसद भेज रहे हैं वू हू.....! अब पाकिस्तान की खबर कैसे लेंगे? First time we are sending a terror accused to Parliament 💃🏾💃🏾💃🏾💃🏾💃🏾💃🏾💃🏾 Woohoooo! 🤔🤔🤔🤔 #LokSabhaElectionResults20 — Swara Bhasker (@ReallySwara) May 23, 2019प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर भी जताई थी आपत्ति: स्वर ने पहले भी प्रज्ञा के बीजेपी उमीदवार बनने पर लिखा था, "लोकसभा चुनाव 2019 के दावेदारों की एक और लिस्ट। "एक संभावित आतंकवादी, मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा, बीजेपी वाकई में नफरत और विभाजन के एंजेंडे में लिप्त है।"
Source: Dainik Bhaskar May 24, 2019 13:52 UTC