हादसा / दोस्त स्कूल आने में लेट हुआ तो उसे बाइक पर लेने गए 2 दोस्त, हादसा हुआ तीनों की मौत - News Summed Up

हादसा / दोस्त स्कूल आने में लेट हुआ तो उसे बाइक पर लेने गए 2 दोस्त, हादसा हुआ तीनों की मौत


Dainik Bhaskar May 24, 2019, 07:55 PM ISTपानीपत के काबड़ी गांव की घटना, बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्करपानीपत। पानीपत के काबड़ी गांव के पास शुक्रवार को एक बाइक पर सवार तीन दोस्तों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में जाते हुए दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय नीरज पुत्र अनिल, कपिल पुत्र आनंद निवासी काबड़ी व हन्नी पुत्र राकेश निवासी गांव सिठाना पानीपत के आर्य स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र थे। तीनों इकट्ठे ही स्कूल जाते और आते थे। शुक्रवार को हन्नी कुछ लेट हो गया तो नीरज व कपिल पड़ोसी की बाइक मांगकर उसे लेने के लिए गांव सिठाना चले गए।जब वो तीनों वापिस आ रहे थे तो गांव काबड़ी के पास कपिल भट्ठे के नजदीक एक पुलिया है। पुलिया से करीब 10 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कपिल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नीरज व हन्नी ने अस्पताल में जाते समय दम तोड़ दिया।


Source: Dainik Bhaskar May 24, 2019 13:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */