लोकसभा चुनाव / चौटाला को जेल हुई तो अर्जुन ने यूएस से छोड़ दी थी पढ़ाई, सिरसा आए तो फिर लॉ बीच में की ड्राप आउट - News Summed Up

लोकसभा चुनाव / चौटाला को जेल हुई तो अर्जुन ने यूएस से छोड़ दी थी पढ़ाई, सिरसा आए तो फिर लॉ बीच में की ड्राप आउट


Dainik Bhaskar Apr 19, 2019, 08:17 PM ISTकुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, पहली बार चुनाव मैदान मेंपानीपत/सिरसा। इनेलो ने शुक्रवार को तीन उम्मीदवारों की घोषणा की, इस लिस्ट में सबसे हैवीवेट नाम अर्जुन चौटाला का था। अभय चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला को पार्टी ने पहली बारी में ही सीधे लोकसभा चुनाव में उतारा है। इससे पहले उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा है। 27 वर्षीय अर्जुन इनेलो के यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर हैं।दादा को जेल हुई तो छोड़ दी थी पढ़ाईअर्जुन चौटाला का जन्म 3 अगस्त 1992 को हुआ था। तीसरी कक्षा से छठी कक्षा तक वे देहरादून, 7वीं से 12वीं तक शिमला के बिशप कॉटन स्कूल में पढ़े। इसके बाद उन्होंने यूएस के लॉस एंजेल्स में एडमिशन लिया लेकिन ओमप्रकाश चौटाला को जेल हो जाने की वजह से पढ़ाई बीच में ही छोड़कर भारत आ गए।यहां अमेटी यूनिवर्सिटी के नोएडा कैंपस में एलएलबी में दाखिला लिया लेकिन 3 सेमेस्टर के पास वहां से भी पढ़ाई छोड़ दी। इसके पीछे वे पारिवारिक कृषि क्षेत्र व लोकल राजनीति एक कारण बताते हैं। राजनीतिक उन्हें विरासत में मिली है। इससे पहले उनके उनके परदादा, दादा, पिता हरियाणा की राजनीति में रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar April 19, 2019 14:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */