23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद वे वैकल्पिक सरकार के गठन के लिए राष्ट्रपति को विपक्षी पार्टियों के समर्थन की पत्र देने को तैयार रहेंगे. बता दें कि लोकसभा में 543 निर्वाचित सदस्य होते हैं, जिनमें बहुमत के लिए 274 सांसदों की जरूरत होती है. KCR के प्लान को झटका: तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में तेलंगाना CM की रणनीति को स्टालिन का 'साथ' नहीं? बता दें कि लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी और 23 मई को वोटों की गिनती होगी.
Source: NDTV May 08, 2019 02:24 UTC