लॉकडाउन में अपराधी अनलॉक, दिनदहाड़े बैंक में डाका: समस्तीपुर में SBI में घुसे 6 डकैत, बैंककर्मियों को बनाया बंधक; कैश काउंटर से ₹7 लाख लूटे - News Summed Up

लॉकडाउन में अपराधी अनलॉक, दिनदहाड़े बैंक में डाका: समस्तीपुर में SBI में घुसे 6 डकैत, बैंककर्मियों को बनाया बंधक; कैश काउंटर से ₹7 लाख लूटे


Hindi NewsLocalBiharMuzaffarpurSamastipurSBI Bank Robbery Bihar Update; Miscreants Looted Seven Lakh Rupees At Gunpoint In SamastipurAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपलॉकडाउन में अपराधी अनलॉक, दिनदहाड़े बैंक में डाका: समस्तीपुर में SBI में घुसे 6 डकैत, बैंककर्मियों को बनाया बंधक; कैश काउंटर से ₹7 लाख लूटेसमस्तीपुर 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकबैंककर्मियों से पूछताछ करती पुलिस।समस्तीपुर में डकैतों ने बैंक में दिनदहाड़े घुसकर 7 लाख रुपए लूट लिए। घटना ताजपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ (SBI) की शाखा में हुई। बैंककर्मियों के अनुसार, बुधवार सुबह 11 बजे 6 नकाबपोश डकैत बैंक के अंदर घुस गए, जबकि दो डकैत बैंक के बाहर थे। हथियारबंद डकैतों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और कैश काउंटर में रखे कैश लेकर फरार हो गए। गनीमत रही डकैतों की नजर कैश काउंटर के नीचे रखी रकम पर नहीं पड़ी। उसमें करीब 12 लाख रुपए रखे हुए थे।इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस बैंककर्मियों से मामले की पूछताछ कर रही है। CCTV फुटेज किसी के हाथ नहीं लगे, इसलिए बैंक के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। वरीय पुलिस अधिकारी ने बैंक मैनेजर से घटना जानकारी ली। SP मानजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि लूट के बाद DIU की टीम के साथ सदर DSP को मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। बैंक और उसके आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि बैंक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। बैंक में सुरक्षाकर्मी भी नहीं हैं। लॉकडाउन में दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल जाते हैं जो पुलिस की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। लोग पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं। समस्तीपुर में 3 माह के दौरान बैंक लूट की चौथी घटना है, जबकि, दूसरी बार SBI को निशाना बनाया गया है।


Source: Dainik Bhaskar May 19, 2021 07:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...