लॉकडाउन: इस एथलीट ने Treadmill Pool पर जारी रखी तैराकी - News Summed Up

लॉकडाउन: इस एथलीट ने Treadmill Pool पर जारी रखी तैराकी


खेलों में भाग लेने वाले एथलीट कुछ भी छोड़ सकते हैं लेकिन प्रेक्टिस नहीं। क्योंकि कोई एथलीट जो भी है, वो अपने डिसिप्लिन के कारण ही होता है। इस बात का एक पुख्ता सबूत लाए हैं हम आपके लिए। कहते हैं ना प्रेक्टिस मेक्स ए मैन परफेक्ट, एक पैरा एथलीट, बंदे का नाम Leo Hynes, वो इस साल होने वाली टोक्यो 2020 गेम्स में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन ये हो ना सका। पर इस वक्त वो स्विमिंग पूल तो जा नहीं सकते… इसलिए वो घर में ही अपनी स्विमिंग को सुधार रहे हैं।पर ऐसे कैसे? VIDEO: Determined not to miss any training despite the #coronavirus, aspiring Irish paralympian Leo Hynes has fashioned himself a “treadmill pool” in his front garden to keep up his technique for the triathlon in the delayed Tokyo 2020 games pic.twitter.com/ZLASVVT0K1 — AFP news agency (@AFP) June 23, 2020इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएफपी ने शेयर किया है। वो लिखते हैं, ‘दृढ़निश्चयी कभी भी अपनी ट्रेंनिंग मिस नहीं करते, एस्पाइरिंग आइरिश पैराओलंपियन लियो हाइंस ने अपने घर के फ्रंट गार्डन में ट्रेडमिल पूल लगाया है।’क्या होता है ट्रेडमिल पूल? इस वीडियो में लियो खुद बता रहे हैं कि वो अपनी स्विमिंग की प्रेक्टिस बाहर तो कर नहीं सकते। ऐसे में उन्होंने घर के बाहर ही ये ट्रेडमिल पूल बनाया। इसमें वो खुद को पीछे से रस्सी से बांध लेते हैं। ऐसा करने से वो एक ही जगह पर ठहरे-ठहरे अपनी तैराकी जारी रखते हैं। वो कई-कई घंटों रोज इस पूल में प्रेक्टिस करते हैं।लॉकडाउन में निकाला तैयारी करने का ये तरीकाकोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन के कारण लियो ने यह तरीका निकाला। वो अपनी प्रेक्टिस करने के लिए स्विमिंग पूल नहीं जा सकते, इसलिए इस ट्रेडमिल पूल के माध्यम से वो घर पर ही तैयारी कर रहे हैं। तो देखा… लियो से आप ये सीख सकते हैं कि तैयारी कभी छोड़नी नहीं चाहिए। जो तैयारी करता है वो अपने आप में विजेता है। नए तरीके निकालते रहो, तैयारी जारी रखो।All Pic Source: AFP


Source: Navbharat Times June 23, 2020 09:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */