लेन्सकार्ट का साथ छोड़ेंगे रतन टाटा, 5 सालों में कमा चुके हैं इतने गुना रिटर्न - News Summed Up

लेन्सकार्ट का साथ छोड़ेंगे रतन टाटा, 5 सालों में कमा चुके हैं इतने गुना रिटर्न


​20 से ज्यादा स्टार्टअप में लगा है पैसा रतन टाटा का 20 से ज्यादा भारतीय स्टार्टअप में पैसा लगा है। इनमें ओला, ओला इलेक्ट्रिक, Cure.fit, FirstCry,अर्बन कंपनी आदि शामिल हैं। हुरून की रिच लिस्ट के अनुसार रतन टाटा की नेटवर्थ 6000 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक, लेन्सकार्ट में रतन टाटा की हिस्सेदारी कंपनी का कोई मौजूदा निवेशक की खरीदेगा।​लेन्सकार्ट की शुरुआत लेन्सकार्ट (Lenskart) एक आईवियर कंपनी है। लेन्सकार्ट को 2008 में पीयूष बंसल, सुमित कापही और अमित चौधरी ने मिलकर शुरू किया था। कंपनी ने तेजी से अपने स्टोर्स की संख्या में इजाफा किया। अभी इसके पूरे भारत में 535 से ज्यादा स्टोर हैं।


Source: Navbharat Times March 01, 2021 12:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */